पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- पीलीभीत। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली वृहद पुनरीक्षण में मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि होने पर पीलीभीत समेत कुल 27 जनपदों में मतदाता सूची की शुद्धता जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 5.416 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है। निर्देश मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ब्लाक और तहसीलों में पुन: सत्यापन का कार्य शुरू करा दिया गया है। दरअसल पिछले दिनों त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूरे प्रदेश में कराया गया था। इसमें सभी जिलों से जब रिपोर्ट शासन को भेजी गई तो इसका अवलोकन किया गया। इसमें राज्य स्तर पर तो मतदाताओं के वृद्धि का औसत 3.405 प्रतिशत आया था पर अन्य जांच के घेरे में आए 27 जिलों में मतदाताओं के वृद्धि का औसत अपेक्षा से अधिक आया है। यह सही है अथवा यह आशानुरूप नहीं है। अ...