पीलीभीत, जून 16 -- पीलीभीत। पीलीभीत रेलवे स्टेशन समेत इज्जतनगर रेल मंडल के 18 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी। इसकी तैयारियों करते हुए पूरे प्रोजेक्ट में प्रक्रिया जल्द कराने के निर्देश जारी हुए है। ताकि यात्रियों को शीतल जल से लाभ दिया जा सके। गरर्मी में रेलवे द्वारा किए जा रहे प्रयास से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल इस बार अप्रैल मई के माह तो गरर्मी में गुजर गए पर जून का माह तपिश के कारण बहुत अधिक सता रहा है। गरमियों के छुट्टियों में लोग घूमने फिरने का भी प्लान करते हैं। ऐसे में कई बार ट्रेनों में भीड़ होती है। पर प्राय देखा गया है कि रेलवे स्टेशन पर शीतल जल सेवा के इंतजाम अपेक्षाकृत कम है। इस बात के आंकलन के बाद ऐसे स्टेशन तय किए गए हैं कि जहां पर यात्रियों की संख्या अधिक है और पानी की उपलब्धता अपेक्षाकृत कम है। इसमें पीली...