पीलीभीत, नवम्बर 2 -- पीलीभीत। संयुक्त बार एसोसिशन, पीलीभीत के आगामी चुनाव को लेकर एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। उप्र बार काउंसिल ने एल्डर कमेटी द्वारा घोषित चुनाव प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। यह चुनाव 15 फरवरी 2026 के बाद कराए जाने का आदेश दिया गया है। संयुक्त बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने हाल ही में चुनाव प्रक्रिया घोषित करते हुए 10 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की थी। इस घोषणा के बाद संयुक्त बार एसोसिएशन के सचिव आनंद मिश्रा ने उप्र बार काउंसिल को एक पत्र भेज कर घोषित चुनाव प्रक्रिया में मॉडल वायलाज की अनिवार्य प्रक्रिया की अनदेखी को कहा गया था। सचिव के पत्र का संज्ञान लेकर उप्र बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने आदेश जारी कर पीलीभीत संयुक्त बार एसोसिएशन के घोषित चुनाव को स्थगित कर दिया। दरअसल, बार काउंसिल ...