पीलीभीत, जून 17 -- तीस जून तक के लिए संचालित पीलीभीत शाहजहांपुर पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन एक जुलाई से तीस सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन आगामी दिनों में 92 फेरों के लिए बढ़ा दी गई है। इससे शाहजहांपुर और पीलीभीत के बीच यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलती रहेगी। पीलीभीत-शाहजहॉपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05447 एक जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक पीलीभीत से 12.10 बजे प्रस्थान कर भोपतपुर से 12.26 बजे, बीसलपुर से 12.45 बजे, निगोही से 13.06 बजे तथा शहबाजनगर से 13.25 बजे छूट कर शाहजहॉपुर 13.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05448 शाहजहॉपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी एक जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक शाहजहांपुर से 16.30 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 14.48 बजे, निगोही से 15.03 बजे, बीसलपुर से 15.30 बजे निगोही से 15.01 बजे तथा शहबाजनगर स...