पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। अब तक प्रयोग के तौर पर चल रही पीलीभीत-शाहजहांपुर की स्पेशल ट्रेन को अब स्थायी ट्रेन का दर्जा मिल गया है। अब ये ट्रेन स्थायी रूप से संचालित होती रहेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के एक्स पर पोस्ट के बाद स्थानीय यात्रियों व लोगों में खुशी है। पिछले दिनों पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच 05447/48 स्पेशल फास्ट पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया गया था। इसे प्रयोग के तौर पर संचालित किया जा रहा था। समय-समय पर इसको सेवा विस्तार भी मिला। इस बीच पीलीभीत व शाहजहांपुर के लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से आग्रह कर इस ट्रेन को नियमित और स्थायी कराने की मांग की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने रेल मंत्री से इस बारे में चर्चा की और क्षेत्रीय जरूरत पर जोर दिया। अब ये ट्रेन 55363/64 के तौर पर नियमित रूप से सं...