पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण का काम शुक्रवार को शुरू हो गया। निर्माण कार्य के लिए परिसर को घेर कर आवरण बनाया गया है। सहायक मंडलीय अभियंता ने टीम के साथ मौका मुआयना किया। रेलवे के अधिकारी पहले ही बारिश के बाद कार्य शुरू कराने का ऐलान कर चुके थे। दीपावली से पूर्व काम शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे स्टेशन की हालत को सुधारने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...