पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। पीलीभीत के मेडिकल कॉलेज ने एक और उपलब्धि हासिल की गई है। मेडिकल कॉलेज में हीमोफीलिया जांच की जा सकेगी। सोमवार को इसकी शुरूआत हो गई है। यही नहीं शुरूआती तौर पर दो मरीजों के जांच के सैंपल संकलित कर लिए गए हैं। पहले पीलीभीत में हीमाफीलिया की जांच की व्यवस्था नहीं थी। जांच के लिए दूसरे जिलों जाना पड़ता था। इस समस्या से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज की तरफ से किए प्रयास किए गए। जांच के लिए जरूरी मशीनें मंगवा ली गई है। सोमवार को बरखेड़ा क्षेत्र के दो मरीजों का रक्त का नमूना लिया गया है। नमूने में फैक्टर आठ और नौ परीक्षण किया जा रहा है। ताकि हीमोफीलिया रोग की पुष्टि की जा सके। आनुवांशिक रोग की पुष्टि के लिए यह जांच काफी कारगर रहेगी। विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग डॉ. विभूति गोयल ने बताया कि हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रक्त वि...