लखनऊ, जुलाई 16 -- -एक दिन (9 जुलाई) में यूपी ने 37,21,40,925 से अधिक पौधे रोप बनाया था नया रिकॉर्ड -वन प्रभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी, सीएम योगी के निर्देश पर उत्सव के रूप में होगा आयोजन -18 जुलाई को पीलीभीत से प्रारंभ होगा राज्य स्तरीय आयोजन -वन विभाग ने विशिष्ट वनों की स्थापना की तिथि तय की, राज्य स्तर के साथ सभी प्रभागों में होगा आयोजन -19 जुलाई को बरेली में ऑक्सी वन, 21 जुलाई को लखनऊ में शक्ति वन, 23 जुलाई को प्रयागराज में त्रिवेणी वन, 25 जुलाई को आगरा में अटल वन, 26 जुलाई को सहजन भंडारा, 27 जुलाई को मथुरा में गोपाल वन, 31 जुलाई को मेरठ में एकता वन की होगी स्थापना -रक्षाबंधन (9 अगस्त) पर भाई-बहन पौधरोपण, 15 अगस्त को शौर्य-सिंदूर वन और 5 सितंबर को लगाया जाएगा 'एक पेड़ गुरु के नाम' लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर...