बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। पीलीभीत में हरदोई ब्रांच नहर वाइफरकेशन की नहर में नहाने के दौरान पूर्व प्रधान और उनके साथी की मौत हो गई। सूचना पर उनके परिवार वाले पीलीभीत पहुंचे और पोस्टमार्टम कराए बिना ही दोनों के शव बरेली ले आए। उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया है। सुभाषनगर के गांव मिलक रौंधी निवासी पूर्व प्रधान मंजूर अहमद और अनीस गांव के ही छह अन्य साथियों के साथ रविवार को पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र स्थित सेल्हा बाबा की दरगाह पर गए थे। वे लोग अनीस की कार से पहुंचे लेकिन उस समय दरगाह बंद होने के कारण हाजिरी नहीं लग सकी। इसी वजह से सभी लोग वापसी के लिए रवाना हो गए। रास्ते में माधोटांडा थाना क्षेत्र में हल्दीडेंगा के पास स्थित डगा और बाइफरकेशन मार्ग पर पहुंचकर 47 वर्षीय अनीस और 42 वर्षीय मंजूर अहमद ने हरदोई ब्रांच नहर में नहाने...