बरेली, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के नौगांव चौराहे के समीप सड़क किनारे खड़ी ईको कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में दूर-दूर तक लपटें उठने लगी। सूचना मिलने पर कोतवाली और सुनगढ़ी थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। मौके पर काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ की रोड बंद करवा दी। सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकल की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...