पीलीभीत, मई 24 -- भारतीय सेना के पराक्रम और आतंक के खिलाफ दिए गए कड़े संदेश से उत्साहित भाजपाईयों ने पीलीभीत में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। आतंक के खिलाफ कभी भी सिर न झुकाने और हमेशा करारा जवाब देने के केंद्र सरकार के रवैए को सराहते हुए भारत माता की जय और वंदेमातरम के गगनचुंबी नारों की गूंज रही। जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, सदर विधान सभा में यात्रा के संयोजक और जिला महामंत्री दिनेश पटेल की अगुवाई में यात्रा रामा गार्डन से प्रारंभ होकर गैस चौराहा, चावला चौराहा, ड्रमंडगंज चौराहा होते हुए लोटन महाराज के चौराहे पर इस यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में जिला गन्ना समिति अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौधरी, पालिकाध्यक्ष आस्था अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, निशांत सिंह, जिला मंत्री संजीव मोहन अग्रवाल, अमित शर्मा, स्वतंत्र देवल, सुमित गंगवार...