बरेली, नवम्बर 15 -- नौ सितंबर 2023 के जी 20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बायोफ्यूल्स को बढ़ावा देने की पहल के अनुरूप इंद्रप्रस्थ बायोफ्यूल्स लिमिटेड ने देशभर में 10 वर्षों में 100 बायोफ्यूल्स रिफाइनरी लगाने की योजना की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में इसकी शुरुआत पीलीभीत से होने जा रही है। पीलीभीत में बनने वाली यह रिफाइनरी देश की सबसे बड़ी बायोफ्यूल्स रिफाइनरी होगी, जो 450 एकड़ जमीन पर बन रही है। रिफाइनरी के चलते प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और कृषि उद्योग को भी मजबूती मिलेगी। इंद्रप्रस्थ बायोफ्यूल्स लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार विवेक गौतम व कंपनी के वाइस चेयरमैन व डायरेक्टर निहाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ...