पीलीभीत, अगस्त 31 -- गुरुवार से हो रही लगातार चौथे दिन बारिश ने एक बार फिर शहरियों की मुसीबत को बढ़ा दिया है मूसलाधार रात से हो रही बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलवा में साथ ही शहर की तमाम प्रमुख मार्गो पर आवाजाही को लेकर दुश्वारियां बढ़ी हुई है। नालो का पानी सड़क पर आ गया है और सड़क तालाब बन गई है। रविवार को आलम यह है कि दिन के दस बजे भी घने काले बादल छाए हुए है। शहर के आम और खास कोई भी ऐसे स्थानीय मोहल्ला नहीं है। जहां पर बारिश की वजह से नाली और नालों का पानी सड़क पर ना आया हो। कई जगह घरों में पानी दाखिल हो चुका है। मूसलाधार बारिश के बीच जिले में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जिला प्रशासन की तरफ से है। किसी को खुले में ना रहने को कहा गया है। साथ ही अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने के दिशा निर्देश प्रशासन की तरफ से जारी किए गए हैं। लोग...