पीलीभीत, अगस्त 11 -- बीसलपुर। पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव के रास्ते में भरे पानी से मरीज को चारपाई पर लिटाकर निकल रहे लोगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मरीज को इलाज के लिए ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मची खलबली के बीच एसडीएम ने ग्राम प्रधान से मामले की जानकारी ली। एसडीएम ने निर्देश दिए कि कच्चे रास्ते पर आए पानी की जल निकासी कराते हुए खड़ंजा लगाया जाए। बीसलपुर के अहिरवाड़ा गांव का रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में विकास व स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक गांव के मरीज को ग्रामीण चारपाई पर लेकर पानी भरे रास्ते से निकल रहे हैं। पानी भरे रास्ते से आने-जाने की दुश्वारियां वीडियो में साफ दिखने के बाद खलबली मच गई। मामले की जानकारी लेने के निर्देश हुए। एसडीएम ने ग्राम प्रधा...