पीलीभीत, मार्च 14 -- होली की रात बिलसंडा में शाहजहांपुर गए युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बॉर्डर पर गांव में युवक की लाश परिजनों को पड़ी मिली। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे परिजन युवक को लेकर बिलसंडा सीएससी पहुंचे। जहां ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस अफसरों ने मौके मुआयना किया है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के बढ़ेपुरा मरौरी गांव के रहने वाले श्रीपाल ने बताया गुरुवार को उनका बेटा विवेक (22)अपने चचेरे भाई अरुण के साथ मोटरसाइकिल से शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के खकरा पिपरिया गांव में मजदूरी के रुपये लेने गया था। आरोप है कि वापस लौटते वक्त बंडा के गांव मोहनपुर गांव का जयेन्द्र उसके पीछे लग गया। बार्डर पर बिलसंडा थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के पास आरोपी ने उनके बेटे की गला काटकर हत्या कर ...