पीलीभीत, मई 3 -- यूपी के पीलीभीत में भीषण हादसा हो गया। बीसलपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक महिला और दो पुरुषों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार शाम बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मछवाखेड़ा गांव के पास हुई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो वर्षीय बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। बरखेड़ा थाने के प्रभारी (एसएचओ) प्रदीप कुमार विश्नोई ने मीडिया को बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना में शामिल कार जब्त कर ली गई है। उन्होंने कहा, औपचारिक शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, बरखेड़ा के बर्रामऊ गांव के निवासी विनोद कुमार (26) अपनी पत्नी राखी...