पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- पीलीभीत। एसएसबी रानीखेत (उत्तराखंड) के महानिरीक्षक (आईजी) अमित कुमार ने दो दिवसीय आपरेशन निरीक्षण के दौरान पीलीभीत में भारत-नेपाल बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे। एसएसबी के जवानों के संवाद किया। समस्याओं के बारे में जानकाराी की। आईजी ने देश से लगती पड़ोसी देश की सीमा पर सतर्कता और निगरानी पूरी मुस्तैदी के साथ करने के निर्देश दिए। आईजी अमित कुमार ने साफ तौर पर कहा कि सीमा चौकियों पर कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं है। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आईजी एसएसबी अमित कुमार ने नौझलिया, नागोरिया कट पर बल कर्मियों की आपरेशन तैयारियों को देखा। साथ ही तैनाती व्यवस्था और बल कर्मियों के लिए मुहैया कराई गई आधारभूत सुविधााओं का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान एसएसबी 49वीं वाहिनी के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी समेत वाहिनी के अधिकारी रहे। महानिरीक्षक ...