लखनऊ, दिसम्बर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। जल्द ही पीलीभीत जिले में बासमती बीज उत्पादन एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा जैविक प्रदर्शन फार्म बनेगा। इसमें पीलीभीत के स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत रंग लाई है। श्री प्रसाद ने ही इस केन्द्र की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को न सिर्फ पत्र लिखा था बल्कि राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर कड़े प्रयास किए थे। इसी का प्रतिफल था कि पिछले कैबिनेट में इससे संबंधित प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति मिल गई थी। इससे अब पीलीभीत में बासमती बीज उत्पादन एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा जैविक प्रदर्शन फार्म की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की एजेन्सी एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीडा) पीलीभीत ...