पीलीभीत, जुलाई 17 -- यूपी के पीलीभीत में बाघ की दहशत फैल रही है। लगातार निगरानी के बाद भी बाघ वन विभाग की पकड़ से दूर है और रिहायशी इलाकों और खेतों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहा है। ताजा मामला सैजान का है। खेत के पास भिंडी तोड़ रही महिला पर बाघिन ने हमला कर दिया। लोगों ने किसी तरह बाघिन को भगाकर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सैजना निवासी मीना पत्नी कालीचरन खेत पर काम कर रही थी। उसी समय बाघिन ने मीना को निवाला बनाया। बताया जा रहा है कि मीना बेटे और बहू के साथ खेत में काम कर रही थी। काम खत्म होने के बाद बहू और बेटा पहले घर चले गए थे। महिला ने बाद में रुक कर घर आने की बात कही थी। लहुलुहान हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी म...