लखनऊ, फरवरी 14 -- लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एलजीपीसी) ने पीलीभीत में हो रहे सिखों और हिन्दुओं के धर्मपरिवर्तन पर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री से इस समस्या पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रेस क्लब में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यवाहक अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि पंजाब में सिखों और पंजाबियों के धर्म परिवर्तन के बाद अब यह समस्या उत्तर प्रदेश में पैर पसार रही है। बीते वर्षों में पीलीभीत के पूरनपुर के टाटरगंज और नेपाल के सटे क्षेत्रों में तीन हजार सिखों के साथ बड़ी संख्या में हिंदुओं का प्रोटेस्टेंट ईसाई धर्म में परिवर्तन हुआ है। जो स्वेच्छा से नहीं बल्की कई तरह के प्रलोभनों द्वारा किया जा रहा है। हम सरकार को बताना चाहते हैं कि नेपाल से आकर प्रोटेस्टेंट पास्टर असंवैधानिक तरीके से यह कार्य कर रहे हैं। ए...