पीलीभीत, जून 4 -- पीलीभीत के घुंघचाई में घर में कहासुनी के बाद पति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की गांव के पास सरेराह बांके से काटकर हत्या कर दी। पुलिस घायल महिला को अपने वाहन से सीएचसी लाई, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के भाई ने बहनोई व उसके भाई के खिलाफ तहरीर दी है। थाना घुंघचाई में जल्लूपुर निवासी अखिलेश की पत्नी नन्हीं देवी से आपस में तनातनी चल रही थी। नन्हीं ने उत्पीड़न को लेकर बरखेड़ा के पतरसिया निवासी मां अनीता देवी को फोन पर बात कर खुद को ले जाने को कहा। इस पर नन्हीं की मां सोमवार को उसके घर पहुंच गई। मंगलवार को उसे अपने साथ लेकर जा रही थीं कि तभी बाइक से महिला का पति आ गया और सास से अब कुछ गलत नहीं होने की बात कहकर पत्नी को बाइक से लेकर चला गया और सास को वहीं पर छोड़ दिया। गांव से कुछ पहले गुरुद्वारे के पास अखिलेश ने अ...