पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत, देवहा नदी ने शहर के ब्रह्मचारी घाट पर कटान करना शुरू कर दिया है। ब्रह्मचारी घाट पर स्थित शिव मंदिर की ओर नदी बढ़ रही है। जानकारी होने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने कोतवाली पुलिस के संग ब्रह्मचारी घाट पर पहुंचकर एकत्र भीड़ को हटाया। बैरियर लगाकर ब्रह्मचारी घाट पर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अफसर की टीम बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गई है। मंदिर की ओर नदी का रुख होने से श्रद्धालुओं में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। श्रद्धालुओं के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...