पीलीभीत, जून 2 -- यूपी के पीलीभीत से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां टनकपुर हाईवे पर गोहानिया चौराहे के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाए। मृतकों की पहचान थाना सुनगढ़ी में तैनात बिजनौर के सिवारा के मिथपुर के रहने वाले 32 वर्षीय कांस्टेबल शिवम बालियां और शहर कोतवाली क्षेत्र के जाटों वाला चौराहा के रहने वाले 30 वर्षीय बॉबी के रूप में हुई। हादसे के बाद दुर्घटना करने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाए गए हैं। दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली खाई में गिरने से 20 घायल उधर, पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर सिद्ध बाबा जा ...