संवददाता, जनवरी 30 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा खुली होने से वन्यजीव आबादी और खेतों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव लाह निवासी ओम प्रकाश 48 वर्ष पुत्र हरिराम ने खेत में मटर की फसल लगाई है। बुधवार की शाम वह गांव के ही रामभोज के साथ खेत पर फसल देखने गए थे। तभी तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया। साथी युवक के चीखने पर तेंदुआ पड़ोस के खेत में भाग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कई ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेतों की तरफ पहुंच गए। बताया जा रहा है कि युवक की चींख सुनते ही वहां आस-पास के खेतों से भीड़ जमा हो गई थी। सभी ने तेंदुए को लाठी-डंडे से भगाने की कोशिश की। तेंदुआ भीड़ के सामने से ही युवक को खेत से खींच कर ले गया। हालांकि फिर भी लोगों ने कोशिश नहीं छोड़ी तो तेंदुआ भीड़ के डर से वहां युवक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसकी ज...