पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत, शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बीच तिरंगे को सलामी दी गई और आपसी समन्वय के साथ जिले में विकास की गति को बढ़ाने का अधिकारियों ने संकल्प लिया। साथ ही अंतिम पायदान तक बैठे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी दावा किया। एडीएम रितु पुनिया सिटी मैजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।स्वतंत्रता दिवस पर सुबह से ही प्रभात फेरी निकालने का सिलसिला शुरू हो गया। निजी और सरकारी विद्यालयों में ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी निकाली गई। साथ ही बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति ने हर किसी का मन मोह लिया। बच्चों को विद्यालय में पुरस्कार भी दिया गया। पुलिस लाइन में एसपी ...