पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पीलीभीत, पूरनपुर क्षेत्र में शारदा नदी के किनारे घने कोहरे के चलते देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खटीमा (उत्तराखंड) से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे चार दोस्त उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी इको कार रास्ता न दिखने के कारण शारदा नदी में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे घने कोहरे के कारण चालक को रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दिया और कार अनियंत्रित होकर नदी किनारे से फिसलती हुई पानी में जा समाई। अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कार सवार मदद के लिए चीख-पुकार करने लगे। गनीमत रही कि धनारा घाट के पास मौजूद बबलू माझी सहित अन्य स्थानीय लोग और साधु-संतों ने गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी। सभी ने मिलकर कार में फंसे चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल ...