पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। खेत में गोली लगा हुआ युवक का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान करने के प्रयास किए। हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की जेब में मिले एक पर्स में चार कारतूस के अलावा 400 रुपए भी मिले हैं। मौके पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार और सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या और आत्महत्या के बीच अभी कड़ी उलझी हुई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...