लखनऊ, मई 6 -- कैबिनेट का फैसला- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पीलीभीत के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस ब्लॉक में 100 शैय्या का क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल बनाया जाएगा। इसके लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग की जमीन का उपयोग किया जाएगा। इस जमीन को चिकित्सा शिक्षा विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दे दी गई। पीलीभीत मेडिकल कॉलेज से संबद्ध यह क्रिटिकल केयर ब्लाक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्टर मिशन योजना के तहत बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...