पीलीभीत, अप्रैल 12 -- पूरनपुर। क्षेत्र के गन्ना कृषक महाविद्यालय को मय स्टाफ के अनुदान सूची में लेने, सहकारी चीनी मिल का नवीनीकरण कराने और पीलीभीत माधोटांडा के बीच बनी करोड़ों की सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से शिकायत की है। सड़क मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने व संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधायक ने कहा कि पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य बेहद घटिया है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और हिचकोले लगते हैं। सरकारी निविदा के माध्यम से जिस निजी क्षेत्र की फर्म से काम कराया गया है उसमे मिलीभगत है। उच्चस्तरीय जांच के बाद फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए। कृषि स्नातक कक्षाओं को गन्ना कृषक महाविद्यालय में संचालित करान...