पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत। संवाददाता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता राजेश चौधरी ने बताया कि पीलीभीत-माधोटांडा-कलीनगर-शाहगढ़-आसाम मार्ग के किमी 1, 3,7,9 में आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है, जिसका निर्माण कार्य 17 मई से शुरू किया गया, जिस कारण उपरोक्त मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा। मोटर साईकिल एवं छोटे वाहनो के लिए अस्थाई डायावर्जन द्वारा यातायात का आवागमन किया जाएगा। भारी वाहनों के लिए माधोटांडा, कलीनगर पूरनपुर जाने के लिए एनएच-730 पीलीभीत-बस्ती मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...