पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। बारिश में खराब हो गई सड़कों को सही कराने के लिए शासन की तरफ से धनाराशि आवंटन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसी क्रम में उप्र शासन ने जिले को 6.36 करोड़ की धनराशि जारी कर सड़कों को चकाचक कराने के निर्देश जारी किए है। ईएफसी के बाद अब धनराशि आवंटन होने से अब यह माना जा रहा है कि किसी भी कार्य में कहीं कोई अवरोध नहीं आएगा। पीलीभीत जिले से जुड़ी तीन खास सड़कों में एक जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत पीलीभीत बस्ती मार्ग एनएच 730 से सुआबोझ मैलानी मार्ग 14.500 किमी का चौड़ीकरण और सुद्रढ़ीकरण कराया जाएगा। यह काम करीब 31 करोड़ का है और इसमें चार करोड की धनराशि जारी कर दी गई है। इसी क्रम में पीलीभीत माधोटांडा कलीनगर शाहगढ़ मार्ग (पीएकेएस) के लिए भी धनराशि को जारी किया गया है। इस पर करीब चार से पांच पुलियों की ईएफस...