पीलीभीत, अगस्त 30 -- साइबर अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिये पीलीभीत पुलिस ने जिले में साइबर हेल्पलाइन नम्बर 7830182626 जारी किया है। इस नम्बर पर चौबीसों घन्टे साइबर फ्राड या अपराध से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगीं। यहाँ शिकायत दर्ज होते ही जिले में एक्सपर्ट साइबर पुलिस टीम त्वरित एक्शन में आकर फ्राड की जांच के साथ ही संबंधित खातों पर होल्ड लगा सकेगी। अपराध के संगीन मामलों में अलर्ट हो सकेगी। अभी तक साइबर ठगी के मामलों में जब तक पीड़ित हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराकर थाने तक जाता था, उसमें काफी समय नष्ट हो जाता था। कई बार हेल्पलाइन नम्बर बिजी होने या फिर प्रदेश भर का लोड होने से पीड़ित की सुनवाई और एक्शन ढंग से नहीं हो पाता था। अब ऐसा नहीं होगा। एसपी अभिषेक यादव की ओर से जारी किए जिले के हेल्पलाइन नम्बर की हर रोज ...