हल्द्वानी, मार्च 19 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुछ दिन पहले ऊधम सिंह नगर पुलिस ने यूपी के बरेली में दबिश देकर 30 लोगों को हिरासत में ले लिया था। मामला अभी सुर्खियों में चल ही रहा था कि अब पीलीभीत पुलिस हल्द्वानी में दबिश देकर धोखाधड़ी के मामले में युवक को उठाकर ले गई। हालांकि स्थानीय पुलिस का भी सहयोग मांगा गया था। वहीं गिरफ्तार किए गए युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि पीलीभीत पुलिस ने मंगलवार को हल्द्वानी में एक युवक की धर पकड़ के लिए सहयोग मांगा था। आरोप है कि युवक पर पीलीभीत में वीजा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इसके बाद मुखानी के आदर्श नगर निवासी गुरमीत सिंह को यूपी पुलिस उठाकर ले गई। गुरमीत के पिता डीके चौहान का आरोप है कि पुलिस बेवज...