पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ गणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 18 नवंबर से उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघ गणना को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व से पांच अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण में यूपी, उत्तराखंड समेत चार राज्यों के वन अफसर शामिल होंगे। राष्ट्रीय बाघ गणना के परिणाम अगले वर्ष 29 जुलाई को होने वाले विश्व बाघ दिवस में जारी किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण देश भर में बाघों की राष्ट्रीय स्तर पर गणना हर चार साल के अंतराल पर कराता है। पिछली राष्ट्रीय बाघ गणना वर्ष 2022 में हुई थी। उस दौरान पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 72 बाघों की मौजूदगी पाई गई थी। इधर एनटीसीए की ओर से आगामी राष्ट्रीय बाघ गणना 2026 में प्रस्तावित है। एनटीसीए की ओर से राष्ट्रीय बाघ गणना की तैयारियां भी शुरू कर द...