पीलीभीत, दिसम्बर 16 -- पीलीभीत। पीटीआर की सभी पांचों रेंज में एक साथ अखिल भारतीय बाघ गणना सोमवार को शुरू हो गई। पांचों रेंज में 616 कैमरे लगाकर बाघों की गणना की जा रही है। सोमवार को डीएफओ मनीष सिंह ने बाघ गणना की प्रक्रिया का जायजा लिया। पीटीआर में बाघ गणना का काम मई 2026 तक पूरा किया जाना है। पीटीआर में 71 से अधिक बाघों की संख्या पिछली बार की गणना में सामने आ चुकी है। अब मई तक गणना करके यहां से पूरा ब्योरा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भेजा जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत हरीपुर, दियोरिया और बराही, महोफ व माला रेंज में कैमरे लगा कर गणना काम शुरू करा दिया गया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के निर्देश पर पांच रेंजों में 568 ग्रिड बना कर कैमरे लगाए गए हैं। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि गणना का काम सोमवार से शुरू करा दिया...