पीलीभीत, अक्टूबर 23 -- पूरनपुर। पीलीभीत के हजारा क्षेत्र में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में झगड़ा हो गया और एक युवक ने दोस्त की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने घटना कबूल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने शव को चौराहे पर रखकर प्रदर्शन भी किया। सीओ के आश्वासन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हजारा थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के 32 वर्षीय रवि को मंगलवार देर शाम उसका दोस्त हीरालाल बुलाकर लेकर ले गया। देर रात तक रवि के वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दी। इसी दौरान परिजनों ने रवि के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इससे परिजनों को चिंता हुई। बुधवार को रवि की बाइक गौतमनगर तिराहे के पास खेत में पड़ी मिली। परिजनों ने मामले की सूचन...