पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमरा करोड़ के कक्षा नौंवी के छात्र वॉलीबाल खिलाड़ी विजय मंडल को 12 जून को लखनऊ के लोकभवन के सभागार में मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार प्रदान से सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदान करेंगे। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 में प्रदेश के पदक विजेता छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन लोक भवन लखनऊ के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। इस समारोह में जिले के सरदार बल्लभभाई पटेल इंटर कालेज अमरा करोड़ के नौवीं के छात्र विजय मंडल को मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वह अपने खेल शिक्षक प्रशांत शुक्ला के साथ लखनऊ पहुंच चुके हैं। उसने अंडर-14 बाल...