पीलीभीत, अगस्त 6 -- बीसलपुर। पीलीभीत के बीसलपुर के एक गांव में नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग से मारपीट की और ईंट से सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर सीओ बीसलपुर और एसओ मौके पर पहुंचे। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव निवासी 60 वर्षीय ढाकनलाल सोमवार रात को नहर के पास बनी पशुशाला में सोने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें गांव का रामपाल उर्फ पप्पू मिल गया। रामपाल शराब के नशे में ढाकन के साथ गालीगलौज करने लगा। जब ढाकनलाल गाली देने का विरोध किया तो आरोपी ने ईंट से उसके सिर को कूंच दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ बीसलपुर और प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर संजीव शु...