संवाददाता, जून 10 -- यूपी के पीलीभीत में 2005 से नगर पालिका के ईओ ऑफिस में अस्थाई तौर पर चल रहे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय को खाली कराने पहुंची पुलिस फोर्स वापस लौट गई है। सपाइयों को 6 दिन की मोहलत मिल गई है। सपा जिलाध्यक्ष से लिखित में नोटिंग लेने के बाद यह निर्णय लिया गया। सीटी मजिस्ट्रेट, एसटीएम, ईओ और पुलिस फोर्स वापस लौट गई। सपाइयों को छह दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। कार्यालय खाली कराने के लिए मंगलवार सुबह अधिकारियों की अगुवाई में फोर्स पहुंची थी। करीब तीन घंटे तक कार्यालय पर फोर्स मौजूद रही। इसके बाद समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष से लिखित में नोटिंग ली गई। नोटिंग लेने के बाद फोर्स लौट गई। अब छह दिन बाद एक बार फिर सपा के अस्थाई जिला दफ्तर को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- 20% शिक्षकों के ही होंगे तबादले, 8 जिलों...