पीलीभीत, जून 7 -- दो दिवसीय भ्रमण पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में रहीं राज्यपाल आनंदीबेन जंगल में साफ सफाई और दी जा रही सेवाओं पर संतुष्टि जताई है। जंगल बुक पर रिमार्क देते हुए राज्यपाल ने लिखा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अच्छा काम हो रहा है। निरंतर इस भाव और जज्बे को बनाए रखने की जरूरत है। चार और पांच जून को राज्यपाल पीलीभीत के दौरे पर रहीं थीं। कारागार के बाद प्रशासन के अधिकारियों व रेडक्रास सोसायटी संग बैठक के बाद राज्यपाल चार जून को जंगल में मुस्तफाबाद आ गई थीं। इसके बाद यहां रात्रि प्रवास कर अगले दिन जंगल में ही संक्षिप्त कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यत्रकियों व आयुष्मान समेत होनहारों को पुरस्कृत किया था। साथ ही शिक्षा चिकित्सा भ्रूण हत्या जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से बात रखी थी। गुरुवार को अपराहन में 12 बजे के बाद राज्यपाल पीलीभीत से...