बिजनौर, फरवरी 16 -- जिले के लोग पीलीडैम पर राफ्टिंग और स्पीड वोट का आनंद लेंगे। पीलीडैम पर आज से वाटर स्पोर्टस का शुभारम्भ होगा। मुख्य अतिथि बढ़ापुर कुंवर सुशांत सिंह रहेंगे। वाटर स्पोर्टस ने बिजनौर को दूर तक पहचान दिलाई है। अब बिजनौर चमक रहा है। बिजनौर में राफ्टिंग के साथ साथ हॉट एयर बैलून का जिले के लोग आनंद ले चुके हैं। अमानगढ़ में जंगल सफारी करने विदेशी भी बिजनौर पहुंच रहे हैं तो विदुर कुटी ने दूर तक बिजनौर को पहचान दिलाई है। एक बार फिर पीलीडैम पर आज से वॉटर स्पोर्टस शुरू होंगे। वाटर स्पोर्टस का शुभारम्भ में मुख्य अतिथि बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह रहेंगे। डीएम और सीडीओ भी मौजूद रहेंगे। अंतरराष्र्टीय पर्वतारोही एवं एक्सपोलर इंडियन एडवेंचर कंपनी की ओनर ज्ञान नंदिनी ने बताया कि पीलीडैम पर आज से वाटर स्पोर्टस शुरू होंगे। उन्होंने बताया ...