बिजनौर, फरवरी 18 -- पीलीडैम पर एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स की स्थाई शुरूआत होने से क्षेत्रीय जनता व एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स में रूचि रखने वाले युवा एवं पर्यटक उत्साहित हैं। जिला प्रशासन एवं एक्सपोलर इंडियन एडवेंचर फर्म के संयुक्त तत्वावधान से वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन पीलीडैम पर किया जा रहा हैं। इससे पूर्व भी इंटर स्टेट वॉटर स्पोर्ट्स व एडवेंचर वॉटर इंवेट का आयोजन पीलीडैम पर हो चुका हैं। जिला प्रशासन बिजनौर प्रदेश सरकार की मंशा की अनुरूप जनपद में मौजूद पर्यटन की संभावनाओं को तलाश कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में प्रयासरत हैं। जनपद बिजनौर में पहली बार 7 मई 2023 को तीन दिवसीय इंटर स्टेट कैनोइंग व क्याकिंग प्रतिस्पर्धा होने से पीलीडैम को एक नई पहचान मिली थी। बिजनौर महोत्सव पर भी नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में दो दिवसीय हॉट ...