बिजनौर, जून 19 -- अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में वन्यजीवों की गतिविधि बढ़ने से किसानों और पशुपालकों में दहशत का माहौल हैं। हाथी, गुलदार, बाघों की चहलकदमी लालपुरी, गादला, खैराबाद, अलीगंज आदि गांवों में देखने को मिल रही हैं। हाथियों का झुंड भी गन्ने और धानों के खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। उधर पीलीडैम के तटबंध पर भी बाघ का चहलकदमी बढ़ने से लोग भयभीत हैं। अमानगढ़ रेंज के मौकनिया निवासी वनगूजर मौहम्मद आरिफ पुत्र मौहम्मद सुलेमान ने बताया कि बताया कि बुधवार की सुबह उसका भाई मौहम्मद गुलफाम बछिया को लेकर मकौनिया से गादला स्थित डेरे पर जा रहा था। इसी दौरान पीलीडैम तटबंध पर स्लूज नंबर एक और दो के बीच गादला कुटी मार्ग के नजदीक वहां छिपे बाघ ने अचानक गौवंश पर हमला कर दिया और रस्सी से बंधे गोवंश को पशु स्वामी मौहम्म...