बिजनौर, दिसम्बर 6 -- अमानगढ़ रेंज के नजदीक पीलीडैम के तटबंध पर बनी सीढ़ियों पर विशालकाय अजगर देखा गया। डैम क्षेत्र में घूमने गए लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। कस्बा रेहड़ निवासी कुछ लोग पीलीडैम के स्लूज नंबर एक पर घूमने गए थे। इसी दौरान घूमने गये लोगो की नजर सीढ़ी पर चढ़ते अजगर सांप पर पड़ गई। लोगों ने रोमांचकारी इस क्षण को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रेंज अधिकारी अमानगढ़ अंकिता किशोर ने बताया कि पीलीडैम का स्लूज नंबर एक अमानगढ़ रेंज के गादला व मकौनिया सेक्शन से लगा हुआ हैं। इस कारण यहां वन्यजीवों की मौजूदगी अक्सर देखी जा सकती हैं। सीढ़ियों पर चढ़ रहा अजगर सांप वर्मीज पाईथन हैं। यह अजगर सांप विषहीन होता हैं लेकिन यदि कोई इंसान इसकी गिरफ्त में आ जाए तो यह सांप कुंडली में जकड़ कर मौत के घाट उत...