हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- हल्द्वानी। श्री रामलीला कमेटी पीलीकोठी में बुधवार को अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति प्रसंग की भावपूर्ण लीला का मंचन किया गया। लक्ष्मण के पात्र ओम पांडे और रावण के पात्र जितेंद्र प्रसाद ने शानदार अभिनय किया। अंगद के पात्र राजेंद्र भैसोड़ा ने 'न लबारे सठ वार न लबार सठ... चौपाई पर पैर जमाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान के पात्र गौरव जोशी ने भी 'चलो वैद्या चलो जल्दी... चौपाई का प्रभावशाली मंचन किया। मेघनाद का किरदार विशंभर कांडपाल ने निभाया। गुरुवार को कुंभकरण वध, मेघनाद वध और सुलोचना सती का मंचन होगा। इस अवसर पर पार्षद मुकेश बिष्ट, हरेंद्र बिष्ट, निर्देशक हरीश कंनवाल, एडवोकेट उमेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष प्रेम बिष्ट, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, मनोज उपाध्याय, हेमंत नेगी, नवल किशोर उपाध्याय, मोहन चंद मेलकानी, ह...