हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी। निगम की ओर से 32 नए सम्मिलित समृद्ध वार्डों में कॉमर्शियल टैक्स और भवन कर लागू किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीलीकोठी चौराहे पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ग्रामीण इकाई, ट्रांसपोर्ट नगर उद्योग व्यापार मंडल और व्यापार मंडल हल्द्वानी की संयुक्त बैठक में व्यापारियों ने नगर निगम की इस नीति को अन्यायपूर्ण और व्यापार विरोधी करार दिया। बैठक में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने 10 साल तक कोई नया टैक्स ना लगाने का वादा किया था, लेकिन अब निगम के माध्यम से नए कर थोपकर वादाखिलाफी की जा रही है। वरिष्ठ व्यापारी दीपक गुरुरानी ने कहा कि विरोध के तहत चल रहे हस्ताक्षर अभियान को अब तक 4000 व्यापारी समर्थन दे चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान हरीश मठपाल, भास्कर त्रिपाठी, एनके पंत, एडवोकेट ओली, एडवोकेट शर्मा और प्रदीप भट्...