नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने पीलिया से जान गंवाने वाली दो छात्राओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। दोनों छात्राएं पार्वतीपुरम मान्यम जिला स्थित कुरुपम गर्ल्स गुरुकुल में पढ़ती थीं। इसके अलावा युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगन ने आंध्र सरकार से पीड़ितों के परिवार को 25-25 लाख का मुआवजा देने की भी मांग की है। उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि गुरुकुल की जो अन्य छात्राएं पीलिया से प्रभावित हुई हैं, उन्हें भी एक-एक लाख रुपये दिए जाएं। पीड़ित छात्राओं से मिले पूर्व मुख्यमंत्री हाल ही में गुरुकुल में पीलिया के प्रकोप के कारण कई छात्राएं बीमार पड़ गई थीं, जिसमें दो की मौत हो गई थी। करीब 611 छात्राएं कथित तौर पर अपने छात्रावास में सिर्फ 35 शौचालयों का उ...