हापुड़, अप्रैल 27 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लहुारान निवासी दारोगा जिला एटा के थाना मिरहची में तैनात थे। शनिवार की रात को अचानक तबियत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार की सुबह दारोगा का शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। मोहल्ला लुहारान निवासी रामशरण दास वर्मा ने बताया कि 39 वर्षीय पुत्र हेमंत वर्मा वर्ष 2015 में बतौर दारोगा उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। वहीं पुत्र की पत्नी ज्योति अपने पुत्र अंश व पुत्री अवनी के साथ रहती हैं। पुत्र की वर्तमान में तैनाती जिला एटा के थाना मिरहची में थी। पुत्र कुछ ही समय से पीलिया की बीमारी से ग्रस्त था। शनिवार की रात को वह ड्यूटी पर तैनात था। अचानक तबियत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्म...