लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामगढ़ चौक थाना के दारोगा एवं चौकीदार पर बालू वाहन से अवैध वसूली की कार्रवाई पुलिस कर्मियों पर पहली कार्रवाई नहीं है। किऊल नदी के पीला बालू से नाजायज कमाई के चक्कर में पहले भी लखीसराय के पुलिस पदाधिकारी बेआबरू हो चुके है। हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने की कार्रवाई पहली बार हुई है। इससे पहले पुलिस पदाधिकारियों पर निलंबन एवं लाइन हाजिर की कार्रवाई हुई है। जुलाई 2022 में बालू वाहनों के अवैध परिचालन को पासिंग कराने एवं संरक्षण देने के आरोप में पुलिस पर बड़ी कार्रवाई हुई थी। तत्कालीन थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर विंध्याचल सिंह, एएसआई राम नारायण सिंह सहित दो पुलिस जवान पर कार्रवाई हुई है। इसके बाद जनवरी 2023 में हलसी थाना क्षेत्र के शिवसोना के पास बालू वाहनों की जांच के लिए बनाए गए चेकपोस्ट पर बा...