कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित किड्जी विद्यालय में शुक्रवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा सनातनी परंपरा और पूरे विधि-विधान के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा, जहाँ चारों ओर पीले रंगों की छटा और वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई दी। इस दौरान विद्यालय विद्यालय की निदेशिका ब्यूटी सिंह ने मां शारदे की पूजा कर सभी बच्चे और शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षिकाएं पीला वस्त्र धारण कर मां सरस्वती के दरबार को फूलों, रंगोली और कलाकृतियों से सजाया और मां की आराधना की। पूजा में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। सभी ने मां सरस्वती के चरणों में शीश नवाकर विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश कुमार...